नागपुर महामेट्रो द्वारा बनाए गए डबलडेकर फ्लाईओवर के कारण नागपुर एयरपोर्ट् स्क्वायर पर यातायात की स्थिती खराब हो गई है।फ्लाईओवर से एयरपोर्ट पर स्क्वायर पर उतरने वाले वाहनो के कारण यहां रोजाना जाम सा लग जाता है। जिससे शहर वासियो को काफी असुविधा सी होने लगी है। फ्लाईओवर से उतरने वाले वाहनो की संख्या अधिक होने के कारण चौराहे पर जाम लग जाता है। एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन सीधे चौक के सामने है जो बड़ी संख्या मे यात्रियों को आकर्षित करता है। हवाई अड्डा नजदीक होने से यहां पर सड़क किनारे छोटे बड़े होटलों की मौजूदगी से भी यातायात पर असर पड़ता है।
2,505 Less than a minute