आज ग्राम पंचायत 7 एसजेएम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से संध्या शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कृष्ण लाल जी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। बैंक की तरफ से आमजन और किसानों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी बैंक अधिकारियों द्वारा दी गई। बैंक की ओर से श्री मोहित बंग शाखा प्रबंधक धान मंडी शाखा अनूपगढ़,श्री सुनील कुमार बिश्नोई शाखा प्रबंधक रिले केंद्र शाखा अनूपगढ़, श्री प्रेम कुमार सारस्वत कृषि विकास शाखा अनूपगढ़, श्री नवीन कुमार उप प्रबंधक धान मंडी शाखा अनूपगढ़ उपस्थित रहे। इसके अलावा रिकवरी एजेंट जगसीर सिंह गिल, ग्रामीणों में दिनेश कुमार विश्नोई , इंदरमल, रामकुमार स्वामी,संदीप कुमार, वेदप्रकाश, रतनलाल, श्याम सुंदर स्वामी, गोमद राम खिरोलिया जगदीश प्रसाद हिरा लाल सोहन लाल लिम्बा मांगी लाल रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे। सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी बैंक की ओर से गई। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच श्री कृष्ण लाल जी द्वारा सभी बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया गया की ग्रामीणों तक बैंक की अच्छी योजनाओं की जानकारी दी गई।
2,506 Less than a minute