A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अतिक्रमण को लेकर बाडी विधायक ने एसडीएम से की मुलाकात

अतिक्रमण को लेकर बाडी विधायक ने एसडीएम से की मुलाकात

रिपोर्ट – नाहर सिंह मीना धौलपुर

20 मई 2024

बाड़ी के बाजार में अतिक्रमण को लेकर बाडी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर व्यापारियों के साथ मिलकर बाडी एसडीएम राधेश्याम मीणा से की मुलाकात, बाडी विधायक ने कहा कि – बाडी में अतिक्रमण को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है इसमें दुकानदारों का काफी नुकसान है इसको लेकर दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है, इस अभियान को लेकर इसका समय और बढ़ाया जाए एवं जो अतिक्रमण के दायरे में है उसको ही हटाया जाए, एवं दुकानदारों को परेशान नहीं किया जाए, बाडी एसडीएम राधेश्याम मीणा एवं अधिशासी अधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि – दुकानदारों को सात दिन का समय और दिया जाता है सभी दुकानदार अपनी टीन, पटिया, ब्रेंच आदि को हटा लें, अन्यथा सात दिन बाद बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, एसडीएम ने कहा कि – नालियों के ऊपर जो पटिया लगी हुई है जिनसे सफाई नहीं होती है, उनको हटा लिया जाए एवं दुकानों के ऊपर जो टीन लगी हुई है उनको हटा लिया जाए, टीनों की जगह पर फोल्डिंग वाली कपड़े की तिरपाल लगा लें, जिससे कोई वाहन निकलता है या कोई शोभायात्रा निकलती है उसको परेशानी नहीं हो

इसी के साथ ही बाडी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी रविन्द्र सिंह से कहा कि बाडी क्षेत्र में हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं मीडिया के माध्यम से गंदगी की शिकायत मिलती रहती है क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए

इसी के साथ ही विधायक ने विद्युत विभाग के Xen मुनिराम विश्नोई से लाइट को लेकर कहा कि क्षेत्र में लाइट 5-5 घंटे के लिए नहीं आती है, शहरवासी भयंकर गर्मी को लेकर परेशान होते हैं लाइट की व्यवस्था पर पूर्ण रुप तरीके से ध्यान दिया जाए जब आपको लाइट की कटौती करनी है तो पहले मीडिया के माध्यम से लोगों को बता दिया करें उसके बाद ही बिजली काटी जाए, इसको लेकर xen विश्नोई ने कहा कि बिजली को प्राइवेट ठेके पर दे दिया गया है जिससे समस्या आ रही है, विधायक ने कहा कि मुझे प्राइवेट और सरकारी से कोई मतलब नहीं, बाडी के लोगों को लाइट की व्यवस्था हेतु कभी परेशानी नहीं होनी चाहिए

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!