खारडा में हरी पुरी जी महाराज नागा बाबा जी के समाधि का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
रोहट उपखंड के खारडा में महादेव जी के परिसर में श्री हरि पुरी जी महाराज नागा बाबा जी के समाधि का वार्षिक उत्सव रात्रि को जागरण देकर गुरुवार 23 मई 2024 को समाधि की पूजा अर्चना कर प्रसादी का आयोजन किया गया इस मौके पर पुजारी ओम पुरी जी ,घीसा पुरी जी, जगदीश पुरी जी, पूर्व सरपंच चंदन भारती जी , सुखा भारती जी, मंगल सिंह सोलंकी, उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम जी वैष्णव सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।