कांठ (मुरादाबाद, यूपी) पंकज कुमार। समाज में अच्छा कार्य करने वालों सहित शिक्षकों को पारस एजुकेशनल सोसाइटी बरेली द्वारा सम्मानित किया गया है।
पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बरेली नाथ नगरी में विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 111 शिक्षकों, साहित्यकार, खिलाड़ी और समाज सेवियों को बरेली में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। समान समारोह का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ, अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉ. उमेश गौतम और पारस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रतिपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में कवियों ने काव्य पाठ किया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि पारस एजुकेशनल सोसायटी द्वारा सोसायटी के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से 111 शिक्षकों का जो सम्मान किया गया है, वह बहुत सराहनीय है। शिक्षकों द्वारा जो कार्य विद्यालय में किए जाते हैं उससे बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा मिलता है और शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। सम्मान समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार बरेली, रामपुर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉ. उमेश गौतम, डॉ. रवि शरण सिंह चौहान, बंटी ठाकुर, डॉ. विमल भारद्वाज, गुलशन आनंद, इंजीनियर एके सिंह के कर कमलों से जनपद मुरादाबाद में ब्लॉक छजलैट के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ की प्रधानाधपिका भुवनेश कुमारी, अमित तोमर, नीतू सहरावत, योगिता, रेनू यादव, दीपा सिंह, सीमा, अक्षय कुमार, गीतांजलि दक्ष, पल्लवी शर्मा को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया।