कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद के थाना कांठ में तीन माह तक प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में तैनात रहे सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ रूणवाल का मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी भाग लेकर उन्हें विदाई दी।
विदाई समारोह कांठ में थाने के पास स्थित एचएस फार्म हाउस में हुआ। जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ रूणवाल ने कांठ में अपने तीन माह के अनुभवों सभी के समक्ष साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस सर्विस का कांठ में यह तीन माह का पहला पड़ाव था, जिसे वह पूरे जीवन कभी भी नहीं भूलेंगे। क्योंकि उन्हें कांठ थाने में काफी कुछ सीखने को मिला। कई नए अनुभव भी मिले। उन्होंने थाना स्टाफ सहित क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ कुलदीप कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह आदि ने भी मंच से विचार व्यक्त किए और पुलिस अधीक्षक ऋषभ रूणवाल के व्यक्तित्व के बारे में बताया। इस दौरान शायरी से शमां बांधी गई। कांठ के बैंडमिंटन क्लब की टीम ने सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ रूणवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष पंडित भावेश शर्मा ने किया। उन्होंने भी अपनी ओर से सहायक पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।