A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

बदरा ब में बेजा कब्जा के नाम पर बवाल, पीड़िता ने की थाने में शिकायत

*पथरिया न्यूज ग्राम बदरा ब में बेजा कब्जा के नाम पर बवाल, पीड़िता ने की थाने में शिकायत*

ग्राम बदरा ब में बेजा कब्जा का विवाद वर्षो से चला आ रहा है चुकी एक पक्ष बेजा कब्जा हटाने के नाम पर कमजोर बेसहाय लोगो पर दबाव पूर्वक दूसरे के कब्जा को हटाने मार पीट, तोड़फोड़ करते है, फसल नष्ट करते वही उन्ही पक्ष के द्वारा चुनिंदा जगहों में बेजा कब्जा कर आलीशान मकान दुकान, बाड़ी बना कर कब्जा किया गया है, ऐसे विवादो पर दर्जनों के ऊपर थाना एवम कोर्ट पर मामला दर्ज है कितनो जमानत पर चल रहें

*दूसरे के निजी जमीन के सामने धार्मिक झंडे का प्रयोग कर बल पूर्वक कब्जा किया गया है जो एक बड़ा विवाद का कारण बन सकता*

ग्राम बदरा ब निवासी श्रीमती सुनीता कुर्रे, पति ओम प्रकाश कुर्रे जाति सतनामी के द्वारा थाना सरगांव में निजी जमीन के सामने धार्मिक झंडा गड़ा कर बेजा कब्जा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने लिखित में शिकायत की है घटना के संबंध में बता दे की पीड़िता ग्राम बदरा ब में अपने परिवार सहित अपने घर मकान में रहकर, खेती बाड़ी करती थी, 2017 में सरपंच नारायण वर्मा और उनके अन्य साथियों के द्वारा पीड़िता सुनीता कुर्रे के घर घुस कर तोड़फोड़, पैरावट में आगजनी , पत्थरबाजी, जैसी घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत एवम एफआईआर दर्ज हुआ था जिस पर सभी आरोपी हाईकोर्ट के जमानत पर है, वर्तमान सरपंच पति ने बताया कि पूर्व सरपंच के द्वारा इस जमीन को आदिवासी समाज के लिए प्रस्तावित किया गया था जिसको वर्तमान सरपंच के द्वारा पुनः प्रस्ताव कर के आदिवासी समाज के लिए कब्जा किया गया है जबकि पंचों से पूछा गया कि क्या यह जमीन प्रस्तावित है तब जवाब आया की हमे ऐसी कोई जानकारी नहीं है, सरपंचपति ज्ञानु ध्रुव ने कहा की हमारी सरकार है, हमारा विधायक है हम चाहे कुछ भी करें हमे कौन बोल सकता है

*ग्राम बदरा ब क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक का क्षेत्र में आता है*

सत्ता का भय दिखाकर निजि जमीन के सामने झंडा गड़ा कर कब्जा किया गया वो भी आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए सरकारी तालाब से अवैध मिट्ठी खनन कर मिट्टी बेचने, एवम कब्जा जमीन को JCB चलवाकर मिट्टी पाटने का काम किया गया है, भ्रष्टाचार एवम अपराध का गढ़ बन चुका बदरा ब पंचायत के किस्से हजारों है

*शासन प्रशासन अगर वक्त रहते मामला को सुलझाया नही गया तो विवाद एक बड़ा रूप ले सकता है और दो पक्षों में बड़ा विवाद हो सकता है*

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!