A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशशेओपुर

पुलिस ने 56 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित शराव के साथ आरोपीयों को पकडा

आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जिला ब्यूरो महेश कुशवाह मोवाइल नं. 7415167495
विजयपुर
पुलिस अधीक्षक श्योपुर अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र तोमर के निर्देशन में एसडीओपी विजयपुर राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में 05 जून को गसवानी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना पर आरोपी दीवान पुत्र भारमल उर्फ भागीरथ बंजारा उम्र 28 साल निवासी ठेहुला थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को खैरवानी रोड से आते हुये गौ-शाला के पास एक विना नम्बरप्लेट की प्लेटिना मोटरसाईकल पर दो कैनो मे हाथ भट्टी से निर्मित शराव के साथ पकडा है। जिसमे से एक कैन मे करीवन 29 लीटर तथा दूसरी केन मे करीवन 27 लीटर कुल 56 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची अबैध शराब के साथ पकडा है जिसकी कीमत करीवन 5600 बताई गई है। पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवान पुत्र भारमल उर्फ भागीरथ बंजारा उम्र 28 साल निवासी ठेहुला थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की वापसी अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा गिरफ्तार शुदा आरोपी के मेमो के आधार पर गुल्टू पुत्र रतनू आदिवासी उम्र 65 साल निवासी सनखोरा थाना गसवानी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आरोपीगणों को पुलिस ने विजयपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्य में उपनिरीक्षक शिवरामसिहं कषांना, सहायक उपनिरीक्षक बृजेश शर्मा प्रधान आरक्षक मातादीन प्रधान आरक्षक हरिमोहन, आरक्षक जीतेन्द्र यादव, आरक्षक रामलखन धाकड आरक्षक नीरज, आरक्षक रिंकू गोले, आरक्षक मोहन दांगी आरक्षक शिवजी आरक्षक जागेश्वर म.आर. इंदू शर्मा म.आर रुचि शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!