गांव में नहीं है खेल मैदान, खिलाड़ी फिर भी कर रहे शानदार प्रदर्शन
पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि सरमथुरा क्षेत्र प्रतिभाओ की नही है कमी सिर्फ जिम्मदार नही दे रहें ध्यान *
नाहर सिंह मीना
सरमथुरा धौलपुर
08/जून!
हांसई प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में खैमरी(सरमथुरा) की टीम ने मेजबान हांसई(बारी) की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल अपने नाम किया
खैमरी टीम के हेड कोच और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सरमथुरा राजू मीना खैमरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सरमथुरा, बारी, बसेड़ी, सैपऊ तहसील की कुल 54 टीमों ने भाग लिया था खैमरी गाँव में खेल का मैदान ना होने के वावजूद टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने ये भी बताया कि इस साल ग्रामीण टूर्नामेंटों में अब तक खैमरी टीम ने कप्तान अमर मीना और उप कप्तान हरिओम मीना की अगुवाई में टीम ने अब तक बिभिन्न टूर्नामेंटों में 22 मैच खेले है जिसमे से 20 मैचों में जीत हासिल की है बाकी खैमरी के लोगों बी. एल. खैमरी ब्लॉक अध्यक्ष सरमथुरा जलदीश मीना पंचायत समिति सदस्य गोलारी ने भी बताया कि गाँव में टेलेंट की कोई कमी नही है गाँव में खेल का मैदान ना होने की वजह से खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में है