*`मंगलवार, 11 जून 2024 के मुख्य समाचार`*
🔸मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक का फैसला, PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घरों का होगा निर्माण
🔸नितिन गडकरी तीसरी बार संभालेंगे सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, PM मोदी ने किया विभागों का बंटवारा
🔸मणिपुर एक वर्ष से शांति की राह देख रहा है, प्राथमिकता से उसका विचार करना होगा- मोहन भागवत
🔸मणिपुर में CM के काफिले पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल:मुख्यमंत्री काफिले में नहीं थे, बोले- यह राज्य की जनता पर हमला है
🔸प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार सिक्किम के CM बने:8 मंत्रियों ने शपथ ली; SKM ने विधानसभा की 32 में से 31 सीटें जीती थीं
🔸छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कलेक्टर-SP ऑफिस में आगजनी:सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बवाल, दर्जनों वाहन फूंके, पुलिसकर्मी-मजिस्ट्रेट घायल; CM ने दिए गिरफ्तारी आदेश
🔸मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से शिवसेना सांसद नाराज:कहा-7 सांसद, पर राज्यमंत्री बनाया; CM का बेटा बोला- सरकार को बिना शर्त समर्थन
🔸सुरक्षित और मजबूत भारत बनाने पर जारी रहेगा काम… : दूसरी बार गृह मंत्री बनाए जाने पर बोले अमित शाह
🔸सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर, फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप
🔸भारत को विकसित बनाने के लिए अपने आपको खपा दें कर्मचारी: मोदी
🔸terrorist attack on pilgrims तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी में तलाशी अभियान जारी
🔸Jharkhand Weather : अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 16 जून तक चलेगी लू
🔹SA vs BAN: द. अफ्रीका ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, 4 रन से हारा बांग्लादेश