नागपुर से नांदेड़ जाने के लिए शीघ्र ही फ्लाइट सेवा 27 जून से प्रारंभ होने वाली है। आरसीएस के तहत स्टार एयरलाइंस ने ये उडान सेवा शूरू कर रही है। फ्लाइट क्रमांक एस5-247 नागपुर-नांदेड़ सप्ताह मे चार दिन सोमवार, मंगलवार,गुरूवार, एवं शुक्रवार को उड़ान
भरेगी। यह फ्लाइट नागपुर से सुबह 9:15 बजे उड़ान भरेगी तथा दिन मे 10:15 नांदेड़ पहुंचेगी। इसी प्रकार फ्लाइट क्रमांक एस5-248 उक्त चारो दिनो मे दोपहर 1:10 बजे नांदेड़ से से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे नागपुर पहंचने का समय निर्धारित किया गया है।