A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

एसएसबी ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताकर किया जागरूक

हजारा पीलीभीत । 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत की सीमा चौकी शारदापुरी की एसएसबी के जवानों द्वारा इंडो नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांव भानपुरी खजूरिया में सोमवार को नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया।

भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी सीमा की सुरक्षा करने के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने के लिए एसएसबी लगातार अनेकों प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसी क्रम में 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत की सीमा चौकी शारदापुरी के एसएसबी जवानों ने सोमवार को इंडो नेपाल बार्डर

के सीमावर्ती गांव भानपुरी खजूरिया के पंचायत भवन में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया । यह बैठक 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार शारदापुरी सीमा चौकी के प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। इस बैठक का उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों व दुष्परिणामों के बारे में बताकर जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

इस बैठक के दौरान प्रभारी अनिल कुमार ने वहां मौजूद ग्रामीणों को नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया। आगे उन्होंने कहा कि आज के दौर में नशे का प्रचलन बहुत बड़ गया है। युवा पीढ़ी नशे की लत में डूबी जा रही है। नशा समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। और युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अपना स्वस्थ जीवन जीएं।

इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताकर जागरूक किया।इस बैठक में काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान वहां पर मुख्य रूप से खजूरिया व्यपार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता ऋषिकेश सिंह, विनोद राय, विनय गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल गुप्ता, संतोष मदेशिया, दिलीप मदेशिया, हरेराम साहनी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!