A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअजमेरअन्य खबरेअमेथीअम्बालाअलवरअलीगढ़आगराआजमगढ़इन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकपूरथलाकर्नाटककानपुरकानपूरकिशनगंजकृषिकोटाकोरियाक्राइमखेरीखेलगरियाबंदगाज़ियाबादगाजीपुरगुजरातगोंडागोरखपुरग्वालियरचन्दौलीचित्तोरगढ़चित्त्तोरगढ़चित्रकूटचुरूछत्तीसगढ़जगदलपुरजमशेदपुरजयपुरजशपुरजैसलमेरजोधपुर जौनपुरझारखंडझारसुगड़ाझांसीटेक्नोलॉजीथाणेदरभंगादेशधनबादधार्मिकधोलपुरधोलपुरनई दिल्लीनासिकपंजाबपुणेप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबलियाबाड़मेरबिजनोरबिहारबीकानेरबेतियाभीलवाड़ामथुरामनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबईमुरादाबादमेरठमौसमयमुनानगरराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राम मंदिर अयोध्यारामगढ़रायगढ़रायपुररायबरेलीरेवारीलखनऊलखीमपुरलखीमपुर खीरीलाइफस्टाइललुधियानाविदेशव्यापारशाजापुरशामलीशाहजहाँपुरशिक्षाशिमलासास नगरहनुमानगढ़हमीरपुरहरदोईहरिद्वारहरियाणाहापुरहिमाचल प्रदेश

शाही शहर पटियाला में डायरिया का कहर, नगर निगम ने कुछ इलाकों में की एमरजेंसी घोषित।

पटियाला शहर में डायरिया के मरीजो का आंकड़ा लगभग 200 से ज्यादा,पटियाला ।

पटियाला/ 25 जुलाई / रिपोर्ट/ एडिटर / संजय शर्मा । पटियाला शहर में पिछले कुछ दिनों से डायरिया का कहर जारी है। कल दर्जनों केस आने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है वहीं नगर निगम ने पटियाला के कुछ एरिया में एमरजेंसी घोषित कर दी है और यह हर काम24 घंटे में पुरा करने के आदेश जारी कर दिया है। पटियाला शहर की चार कालोनीयो में सिर्फ दो दिनों में ही डायरिया के लगभग 100 के करीब केस सामने आए हैं। जिसके साथ इलाका निवासियों में चिंता बढ़ गई है। नगर निगम की तरफ से पानी टैंकरों से सप्लाई किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी घर-घर जाकर क्लोरीन की गोलियां दी जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!