- डीएम ने थावे में विधानसभा गोपालगंज एवं कुचायकोट के लिए बनाये गये डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया
गोपालगंज
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठवें चरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में गोपालगंज -17 लोकसभा के मतदान दिवस 25 मई 2024 के निमित्त डॉयट थावे में विधानसभा गोपालगंज एवं कुचायकोट के लिए बनाये गये डिस्पैच सेन्टर,विधानसभावार वाहन कोषांग,सभी विधानसभाओं के लिए ई०वी०एम० रिसिविंग सेन्टर एवं बज्रगृह ,और विधानसभावार मतगणना हॉल आदि का जिला पदाधिकारी,गोपालगंज मकसूद आलम एवं अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 20 मई 2024 को अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में विधानसभावार वज्र गृह बरौली एवं बैकुंठपुर विधानसभा के रिसीविंग सेंटर ,मतगणना हाल ,उसमें पहुंचने के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से की गई बैरिकेटिग ,पूरे कैंपस में बनाए गए वाटरप्रूफ टेंट आदि का निरीक्षण किया गया ।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटरप्रूफ टेंट में कुछ जगह से पानी टपक रहा है उसमें सुधार करायें, साथ ही साथ दो टेंट के बीच में खाली जगह को भी वॉटरप्रूफ टेंट युक्त बनाने के निर्देश दिए।
ई वी एम के आवागमन वाले रास्तों पर वर्षा की आशंका को देखते हुए ईटकरण के निर्देश दिए।
मतगणना हाल में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को बिंदुवार देखा गया जिसमें आर ओ के बैठने की व्यवस्था. ई वी एम लाने एवं ले जाने के लिए गैग वे ,मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के एजेंट आदि के लिए सेपरेट व्यवस्था आदि का विधिवत अवलोकन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ठेकेदार को निर्देश दिया गया कि मतदान दिवस के दिन ई वी एम रिसीविंग के समय विद्यालय के बरामदो में भी मैट बिछाना सुनिश्चित करें ताकि मतदान कर्मियों के लिए सहूलियत रहे।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वहां बनाए गए वाहन कोषांग का भी अवलोकन किया गया ,इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री उपेंद्र कुमार पाल से वाहन की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली गई।
का अवलोकन किया गया ।
वहीं पार्टी मिलान, मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों की ब्रीफिंग के लिए व्यवस्था ,सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे ,अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा गया।
*अंबेडकर भवन गोपालगंज में बनाए गए सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया गया*
सामग्री कोषांग के निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी श्री भूपेंद्र मणि त्रिपाठी से सामान्य थैला और स्पेशल थैला की तैयारी और ससमय उन्हें डिस्पैच सेंटर पर पहुंचने की विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।