श्री बीजू जार्ज जोसफ के निर्देशन में जयपुर शहर में यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु बेहतर प्रयास एवं नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन, श्रीमती प्रीति चन्द्रा के सानिध्य में जयपुर शहर के व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंडल के प्रतिनिधियों के साथ यातायात पुलिस के नवाचार मैपल्स मैप माई इंडिया की जानकारी साझा कर इस एप की उपयोगिता के सम्बंध में बताया गया।
– व्यापारियों को रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग का उपयोग करने की सलाह दी गई ताकि पर्यटकों और खरीददारों के लिए पार्किंग उपलब्ध हो सके।
– व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर दुकान के सामने अतिक्रमण नहीं करने और वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्क करने हेतु निरंतर समझाइश के निर्देश दिए गए।
– चारदीवारी के एक मुख्य बाजार को मॉडल बाजार के रूप में विकसित करने पर चर्चा की गई, जिस पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की।
– व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को अधिक से अधिक पैदल चलने हेतु जागरूक किया जाएगा।
– चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार आदि स्थानों पर यातायात का दबाव कम करने हेतु ई-रिक्शाओं का सुव्यवस्थित संचालन करवाया जाएगा।
– बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल, महामंत्री श्री सुरेश सैनी, उपाध्यक्ष श्री अमित जोशी, और अन्य प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।