मुहाना थाना पुलिस को मिली सफलता
आरोपी से सोने की चैन व वाहन को किया जब्त
जयपुर| जयपुर| मुहाना थाना क्षैत्र में पिछले कुछ दिनों से सुनसान ईलाके में हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए मुहाना थाना पुलिस ने सोमवार को चैन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि 10 मई को परिवादी उमेश जायसवाल ने परिवाद दर्ज करवाते हुए बताया कि 9 मई की रात्रि को करीब 12.15 बजे के आस पास मेरी भान्जी तथा मेरी पत्नि जो कि उनके दो बच्चों के साथ स्कूटी से अनिता कोलोनी, रामपुरा रोड जा रहे थे तो रास्ते रिको पुलिया के नीचे रामपुरा रोड़ की और जाने वाले रास्ते पर एक दुपहिया वाहन चालक अज्ञात युवक ने भान्जी की गर्दन पर वार करते हुए झपट्टा मारकर सोने की चैन तोड ली जिससे मेरी स्कूटी सवार चारों जने गिर गए जिससे गंभीर चोट भी आयी है। इसके साथ ही दूसरी घटना के बारे में 19 मई को एक और मामला दर्ज हुआ कि 15 मई को किरण पैराडाईज के सामने सुबह 5.30 बजे के आस पास मॉर्निंग वॉक पर गई थी तभी पीछे से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार शक्स गर्दन पर झपट्टा मारकर 1 तोला सोने की चैन को तोड़कर फरार हो गया दोनों मुकदमे दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की गई।तहकीकात करने एवं आसपास के करीब 500 सीसीटीवी केमरे चैक करने के बाद आरोपी राहुल लुहाडिया उर्फ राहुल जैन को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल जैन सुनसान स्थानों पर महिलाओं की रैकी करते हुये, टारगेट करता एवं रैकी के अनुसार स्कूटी से महिला का पीछा करते मौका पाकर चैन लूट की वारदात को अंजाम देता था। अपराधी ने आर्थिक तंगी व ज्यादा खर्चे के चलते चैन स्नैचिंग की वारदात शुरू की। वारदात को अन्जाम देने से पूर्व यू ट्यूब तथा न्यूज विडियों देखकर चैन स्नैचिंग करने तथा बचने के तरिके सीखकर फिर वारदात को अन्जाम दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले अपने घर से निकलकर विपरित दिशा में करीब 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर इलाके में आता व वारदात करने के बाद 50 किलोमीटर घूमकर अलग अलग रास्तों से घर आता ताकि कैमरों से पकड में नहीं आये। वारदात के लिये पहचान छिपाने के लिये हेलमेट लगाकर व स्कूटी की नम्बर प्लेट हटाकर वारदात करता था। पुलिस ने अथक प्रयास कर अंततः आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।