खींवसर-: गर्मी ने आमजन को झकझोर कर दिया। गुरुवार को पारा 44.6 डिग्री तक रहा। स्थिति ऐसी है कि पशु व जीवों के साथ आमजन तकलीफ झेल रहे ही हैं। वहीं, गर्मी का पारा रिकॉर्ड तोड़ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी ने प्रकृति पर भी कहर बरपाया है। दरअसल, पर्यावरण की सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण के साथ पृथ्वी पर बढ़ते तापमान एवं ओजोन परत के संरक्षण को रोकने वाले पौधे भी कुछ दिन पहले हरे भरे हुए रंग-बिरंगे फूलों से लदकद नजर आ रहे थे और क्षेत्र में पूरा वातावरण सुहाना लग रहा था लेकिन अब तेज गर्मी में पौधे भी जुलूस गए।
संवादाता- अमित शर्मा, खींवासर, नागौर, राज.
919828967336
2,504 Less than a minute