A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश
Trending

सहरनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट

सहरनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट

</a
आगरा पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा आदित्य लाग्हें के निर्देशन में खोये हुये व्यक्तियों/वस्तुओ के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत महोदय के निकट पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थे चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर परेशान व लावारिस हालत में बैठी हुयी मिली महिला को किया परिजनों के सुपुर्द। दिनांक 26.05.2024 को रे0स्टे0 आगरा कैंट पर रात्रि में उ0नि0 राहुल देव व का0 तिलक नारायण व म0का0 बबली शर्मा रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर चैकिंग में थे चैकिंग के दौरान एक महिला रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर परेशान व लावारिस हालत में बैठी हुयी मिली पूछताछ में बताया कि मैं घर से नाराज होकर आ गयी हुं मैं शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद की रहने वाली हूँ । अब मैं घर जाना चाहती हुं मेरे पास पैसे नही है और न ही मुझे पता है कि मैं घर कैसे जाउंगी मैं बहुत परेशान हूँ । महिला के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया हस्वादेश प्रभारी निरीक्षक के उपरोक्त महिला को महिला हेल्प डैस्क में महिला म0का0 बबली शर्मा की निगरानी में बिठाया गया तथा महिला के सम्बन्ध में परिजनों को सूचना दी गयी । सूचना पर महिला के परिजन थाना पर आये और बताया कि हम इनको लेकर काफी परेशान थे । हस्वादेश प्रभारी निरीक्षक के उपरोक्त महिला को पति दीपक व ससुर सर्वेश कुमार व अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!