
🗞️लखनऊ – मेयर सुषमा खर्कवाल से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह, मेयर का कुशलक्षेम जानने के बाद रक्षा मंत्री रवाना , रक्षा मंत्री संग डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे , कल कार्यक्रम के दौरान मेयर हुई थीं चोटिल।
🗞️लखनऊ के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा, स्पा सेंटर में 6 थाई महिलाएं को हिरासत में लिया, स्पा सेंटर की मैनेजर पर पुलिस ने केस दर्ज किया,इनके पास न तो एम्प्लॉयमेंट वीजा था,न वर्क वीजा, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला।
🗞️लखनऊ – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा, डॉ. बिंदेश्वर पाठक की प्रतिमा का अनावरण किया, बिंदेश्वर जी व्यक्ति नहीं, एक आंदोलन थे- राजनाथ, उन्होंने स्वच्छता अभियान को आंदोलन बनाया- राजनाथ, उन्होंने गांधी जी के नारे, विजन को आगे बढ़ाया- राजनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिंदेश्वर मार्ग का नामकरण किया।
🗞️प्रयागराज – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का वक्फ पर बयान, वक्फ बिल के हम खिलाफ थे- अखिलेश यादव, BJP सिर्फ छीनने की राजनीति करती है- अखिलेश, बौद्ध धर्मों के स्थानों को छीना गया- अखिलेश यादव, ‘जैन धर्म के लोगों की मंदिर की भूमि बीजेपी छीन रही’ , बीजेपी से बड़ी भू माफिया पार्टी कोई नहीं है- अखिलेश, ‘प्रयागराज में भी बड़े पैमाने पर इन्होंने कब्जे किए होंगे’, ‘प्रयागराज की घटनाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने आएंगी’, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने आने पर पता चलेगा- अखिलेश, औरंगजेब विवाद पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, इतिहास को इतिहास रहने दिया जाए- अखिलेश यादव
🗞️प्रयागराज – कानून व्यवस्था पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, दलित उत्पीड़न के मामले में यूपी आगे है- अखिलेश यादव, BJP को स्वामी विवेकानंद से सीखने की जरूरत- अखिलेश , कोई वस्त्र से नहीं बल्कि विचारों से योगी बनता है- अखिलेश
🗞️कानपुर – कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, मेट्रो निर्माण का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों संग सीएम योगी ने की बैठक, PM के दौरे से पहले CM योगी का निरीक्षण, 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी।
🗞️अयोध्या – श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए सरकार काम कर रही, अब रामनगरी आने वाले लोगों को सटीक जानकारी मिलेगी, इसके लिए अयोध्या में डिस्प्ले कियोस्क सिस्टम लगाए गए, मठ, मंदिर, घाट, आवागमन के मार्ग की जानकारी मिलेगी, अयोध्या की पौराणिकता के बारे में मिल सकेगी जानकारी, फिलहाल पर्यटन विभाग के दो होटलों में इसे लगाया गया, सरयू अतिथि गृह और होटल साकेत में लगाए गए कियोस्क, धीरे-धीरे रामगनरी के हर प्रमुख स्थल पर लगेंगे ये कियोस्क।
🗞️बरेली – ट्रैफिक होमगार्ड सुधांशु कुमार का चाइनीज मांझे से कटा हाथ, बाइक से ड्यूटी जाते समय होमगार्ड के साथ हादसा , इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बारादरी थाना क्षेत्र मालियों की पुलिया की घटना।
🗞️शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में एसिड अटैक की बड़ी वारदात, पती ने पत्नी, दो बेटियों पर तेजाब फेंका , पत्नी और दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, इलाज जारी, पत्नी पर शक के चलते वारदात को दिया अंजाम, साले के साथ मिलकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, पति फरार, थाना निगोही के टिकरी गांव की वारदात।
🗞️मैनपुरी – मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव, बृजभूषण की पत्नी के स्वर्गवास पर शोक संवेदना व्यक्त की, बीजेपी सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहती है- डिंपल , वक्फ बोर्ड बिल के संबंध में मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा- डिंपल , ‘दूसरे देशों की करेंसी और मुद्राओं की अपेक्षा रुपया गिर रहा’, ‘कम्यूनल पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता में रहना चाहती है भाजपा’
🗞️सोनभद्र – बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान मची अफरा तफरी, हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पैर में लगी गोली, प्राथमिक उपचार के बाद घायल जिला अस्पताल रेफर , बाराती ने शराब के नशे में धुत होकर की थी फायरिंग, अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसहीं गांव की घटना।
🗞️देवरिया – सूटकेस में युवक का शव मिलने से हड़कंप, सिर और शरीर पर कई चोट के निशान, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, सूचना पर एसपी विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे , इलाका पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली का मामला।
🗞️मेरठ – मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, रामपुर की रेप पीड़िता बच्ची से मिले इमरान , बच्ची के साथ बुरी तरह से दरिंदगी हुई- मसूद, ‘हम बच्ची के साथ हैं,ज्यादा से ज्यादा मदद करेंगे’, आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सख्त सज़ा मिले- मसूद, आरोपी को ऐसी सजा देना चाहिए जो नजीर बने- इमरान, रामपुर जैसी घटना यूपी के अन्य जिलों में भी हुई- मसूद
🗞️मैनपुरी – मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव, बृजभूषण की पत्नी के स्वर्गवास पर शोक संवेदना व्यक्त की, बीजेपी सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहती है- डिंपल , वक्फ बोर्ड बिल के संबंध में मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा- डिंपल , ‘दूसरे देशों की करेंसी और मुद्राओं की अपेक्षा रुपया गिर रहा’, ‘कम्यूनल पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता में रहना चाहती है भाजपा’
🗞️गाजियाबाद – गाजियाबाद कमिश्नर की अनोखी पहल, अपराधिकारियों को थाने बुलाकर दिलाई शपथ, अपराधिकारियों को अपराध न करने की शपथ दिलाई, अपराध करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, गाजियाबाद कमिशनरेट के सभी थाने में मॉनिटरिंग, थाने में शपथ के नाम पर अपराधियों की मॉनिटरिंग।
🗞️आगरा – 23 अप्रैल को आगरा पहुंचेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति, पत्नी, बच्चों के साथ आगरा पहुंचेंगे जेम्स डेविड वेंस, पत्नी और बच्चों के साथ करेंगे ताजमहल का दीदार,, आगरा में लगभग 3 घंटे तक रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, एयरपोर्ट से लेकर शिल्पग्राम तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, लगभग पांच हजार बच्चे कार्यक्रम के जरिए करेंगे स्वागत, 23 अप्रैल सुबह 9:30 बजे आगरा पहुंचेंगे जेम्स डेविड वेंस, अन्य पर्यटकों के लिए सुबह से दोपहर 12 तक ताजमहल रहेगा बंद, CM योगी एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति को कर सकते हैं रिसीव।
🗞️कौशाम्बी – भाजयुमो ने राहुल और सोनिया गांधी का फूंका पुतला, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर फूंका पुतला, राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ की नारेबाजी, बीजेपी नेता जितेंद्र सोनकर की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन , मंझनपुर चौराहे पर पुतला दहन कर दर्ज कराया विरोध।
🗞️नोएडा – गौर सिटी 2 के पास फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस , दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख , दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटे , बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के पास की घटना।
🗞️दिल्ली – एमसीडी मेयर महेश खिंची ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेसवार्ता में नेता आदिल खान भी रहे मौजूद, कल मुस्तफाबाद दयालपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी- खिंची, इस घटना से हम अत्यंत दुखी हैं- महेश खिंची, जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारों के लिए प्रार्थना- खिंची, ‘हम कल घटनास्थल पर पहुंचे थे, हमने कार्यों को देखा’, हमने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन वालों को निर्देश दिए- आदिल, ‘जो भी अधिकारी दोषी मिलें उन्हें सख्त से सख्त सजा हो’
🗞️दिल्ली – AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बयान, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया- सौरभ, ‘निशिकांत दुबे जैसे लोग कोर्ट के खिलाफ जाने को तैयार’,मुसलमानों ने भी उस निर्णय को स्वीकार किया- सौरभ, भले ही वह निर्णय उनके पक्ष में नहीं था- सौरभ
🗞️दिल्ली – पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती गृह मंत्री से मिले, पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को बुके भेंट किया, गृह मंत्री से विभिन्न विषयों पर की चर्चा , गृह मंत्री को जिले की स्थिति से भी कराया अवगत।
🗞️चंडीगढ़-IPL 2025 में आज लीग का 37 वां मैच, आज पंजाब और बेंगलुरु की टीमों के बीच मुकाबला , टॉस जीतकर बेंगलुरु का बॉलिंग का फैसला, प्वाइंट टेबल पर पंजाब तीसरे स्थान पर काबिज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पांचवे स्थान पर है कब्जा।
🗞️प्रयागराज -राणा सांगा और औरंगजेब विवाद पर अखिलेश का बयान…”, इतिहास को इतिहास ही रहने दें, जो इतिहास हमारे विकास को रोकता उसे रहने दो, उस पर कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए, अखिलेश यादव ने बीजेपी को भू माफिया पार्टी करार दिया, बीजेपी जमीनी नहीं बल्कि भूमाफिया पार्टी है, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोले अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल हिंसा की जांच और कार्रवाई हो रही, मामले में कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं।
🗞️सिद्धार्थनगर -अतिक्रमण हटाने के विरोध में सपा नेताओं का धरना, सपा पूर्व विधायक विजय पासवान समेत कई नेता गिरफ्ता, सपाइयों की मांग- रह रहे हिंदू परिवारों को न हटाए, प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कराया अतिक्रमण मुक्त, बांसी के मंगल बाजार रामलीला मैदान की घटना।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.